पुलिस ने रुट मार्च निकाल कर की कोविड गाइड लाइन की पालना की अपील
बुधवार, 5 जनवरी 2022
बिजौलियां(जगदीश सोनी)।बिजौलियां थाना पुलिस ने कोविड-19 की संभावित तीसरी लहर को लेकर आमजन को एहतियात बरतने की अपील करते हुए पुलिस अधीक्षक आदर्श सिधु के निर्देशानुसार थाना बिजौलियां सर्किल में रूट मार्च किया। थानाधिकारी कैलाश चन्द्र के नेतृत्व में निकाले गए रुट मार्च में आमजन से कोविड गाइड लाइन की पालना करने, अनावश्यक बाहर नहीं घूमने और मास्क पहनने की अपील की गई।