कोविड टीकाकरण बना उत्सव
बुधवार, 5 जनवरी 2022
कोविड टीकाकरण बना उत्सव, बच्चों ने लिया टीकाकरण में बढ़़-चढ़ भाग।
चित्तौड़गढ़ जिले के बस्सी तहसील क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय घोसुंडी में 15 से 18 वर्ष के छात्र छात्राओं को कोविड
टीका करण उत्साह पूर्वक किया गया।
संस्था प्रधान दिलीप कुमार जैन ने बताया कि कक्षा 9 से 12 के 80 विद्यार्थी वैक्सीनेशन के पात्र थें,
जिसमें से 75 विद्यार्थियों का वैक्सीनेशन हुआ ।
इससे पूर्व छात्रों ने खाना नहीं खाया और उन्हें विद्यालय स्टाफ द्वारा बिस्किट वितरित किए गए।
वैक्सीनेशन घोसुंडी की ए एन एम शशिबाला मीणा एवं कांता बैरवा ने किया।
रिकॉर्ड का संधारण आशा सहयोगिनी शांति जटिया एवं गीता गोस्वामी ने किया।
एवं मोबाइल पर रजिस्ट्रेशन अध्यापक हंसराज खंडवा एवं भेरूलाल ओझा ने किया।
कक्षा अध्यापक राजेश कंडारा , भंवर सिंह चौहान, यशोदा वैष्णव, साधना आर्य एवं मुकुंद लाल शर्मा ने अनुपस्थित छात्रों को घर से बुलवाया,
जिसमें पूर्व छात्र महिपाल एवं बाल किशन ने सहयोग किया।
मेवाड़ न्युज बस्सी चित्तौड़गढ़ से आशीष नुवाल