रक्त सैनिक संघ पनोतिया द्वारा आयोजित शिविर में 70 यूनिट रक्त संग्रहित हुआ!
रविवार, 16 जनवरी 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) निकटवर्ती ग्राम पनोतिया में रक्त सैनिक सेवा संघ पनोतिया द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में 70 यूनिट रक्त संग्रहित हुआ। शिविर में भारत विकास परिषद शाखा गुलाबपुरा को श्रेष्ठ सेवा कार्यों हेतु सम्मानित किया गया। भारत विकास परिषद शाखा गुलाबपुरा से प्रांतीय पदाधिकारी किशोर राजपाल, सेवा प्रमुख संपत व्यास, वरिष्ठ सदस्य रतनलाल लखारा, वित्त सचिव राहुल काबरा एवं रक्तदान प्रभारी निर्मल बंसल सहित भावेश पाराशर ने सम्मान ग्रहण किया। परिषद को रक्तदान शिविर की अनुकरणीय पहल मुक्तिधाम जल मंदिर एवं आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर के सतत संचालन हेतु उक्त सम्मान प्रदान किया गया। भारत विकास परिषद शाखा गुलाबपुरा की ओर से किशोर राजपाल ने रक्त सैनिक सेवा संघ का आभार ज्ञापित किया ।
परिषद की ओर से रक्तदान शिविर में जरूरतमंदों को कंबल भी वितरित किए गए।