राजस्थान सरकार लिखी डोडा चूरा भरी गाड़ी पलटी, हादसे में 2 कई मौत
रविवार, 16 जनवरी 2022
भीलवाड़ा@मेवाड़ न्यूज़|| शाहपुरा थाना क्षेत्र में स्थित कादीसहना के निकट टोल नाके पर एक कार पलट गई। कार सवार दो की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार टोल नाके के पास एक स्विफ्ट डिजायर कार जिस पर राजस्थान सरकार लिखा हुआ है। अनियंत्रित होकर पलट गई। कार में सवार 2 जनों की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद कार में भरा डोडा चूरा बाहर आ गया। हालांकि कार के ऊपर लिखे राजस्थान सरकार को लेकर की यह किस विभाग में अनुबंध पर लगी हुई है अथवा इस पर फर्जी राजस्थान सरकार लिखाया गया हैं। यह जांच के बाद ही सामने आएगी।