प्रशासन गांवों के संग अभियान की आड़ में लाखों के भूखंड के पट्टे किये जारी
ग्रामपंचायत की निजी आय में लाखों का हुआ नुकसान
उपसरपंच ने लगाया आरोप, जिला कलेक्टर से की शिकायत
फूलियाकलां-
फूलियाकलां ग्राम पंचायत द्वारा वर्ष 2021 में जारी किए गए पट्टों में अनियमितता के मामले को लेकर सरपंच एवं सचिव पर आरोप लगाते हुए शिकायत जिला कलेक्टर को सौंपी।
शिकायत में उपसरपंच हरीसिंह लामरोड़ ने बताया कि वर्ष 2021 में प्रशासन गांवों के संग की आड़ में सरपंच एवं सचिव ने मिलाभगती कर खाली भूखंडों की बिना डीएलसी के विभिन्न प्रकार के पट्टे जारी कर दिए। जिससे ग्रामपंचायत के निजी आय में भारी नुकसान हुआ हैं।
शिकायत में बताया कि ग्रामपंचायत की विभिन्न प्रकार की अनियमितताओं को लेकर संभागीय आयुक्त की कई जांच के आदेश पंचायत समिति को दिए गए। परंतु विकास अधिकारी द्वारा कोई जांच नहीं की गई। जिससे सरपंच एवं सचिव के हौंसले बुलंद हैं।
ग्रामपंचायत की रोकड़बही में भारी अनियमितता करते हुए बिना टेंडर के कई मनगढंत बिल उठाए गए हैं।
पूर्व में कार्यरत रहे ग्राम विकास अधिकारी जिनकी सेवा निवृत्ति होने के बाद भी पट्टे जारी किए गए। साथ ही कोरोना काल मे जारी किए गए भुगतान की जांच की भी मांग की हैं।
इनका कहना-
उपसरपंच द्वारा लगाए गए सभी आरोप झूंठे हैं। पिछले कुछ समय से आरोप एवं शिकायते कर रहे हैं जिससे ग्राम पंचायत के विकास कार्यों में रुकावट आती हैं।
-मुकेश कुमार- सरपंच फूलियाकलां