कोविड गाइडलाइन उल्लंघन पर सरपंच पति पर मामला दर्ज
शनिवार, 15 जनवरी 2022
फूलियाकलां@मेवाड़ न्यूज़|| फूलियाकलां थाना क्षेत्र के धनोप गांव में 14 जनवरी को हुए दड़ा महोत्सव में कोविड गाइडलाइन के उल्लंघन को लेकर सरपंच पति सहित 15-20 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया।
एएसआई शिवराज ने बताया कि कांस्टेबल गोविंद सिंह ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि धनोप गांव में दड़ा महोत्सव के आयोजन की सूचना मिलने पर मौके पर कांस्टेबल मनराज के साथ पहुंचे। इस दौरान धनोप में सरपंच पति लक्ष्मण वैष्णव एवं 15-20 जने कोविड गाइडलाइन अनुसार मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग की अवहेलना करते पाए गए। जो समझाईस के बाद भी नहीं माने। जिनसे कोविड का खतरा बढ़ने का अंदेशा हैं।
पुलिस ने सरपंच पति लक्ष्मण वैष्णव सहित 15-20 जनों के खिलाफ आईपीसी धारा 188-269-270-271 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया। जिसकी जांच सहायक उप निरीक्षक मांगी लाल के जिम्मे सौंपी गई।