दड़ा महोत्सव में लापरवाही, थानाधिकारी लाइन हाजिर
शनिवार, 15 जनवरी 2022
फूलियाकलां@मेवाड़ न्यूज़|| फूलियाकलां थानाधिकारी रामपाल विश्नोई को कानून व्यवस्था संभाल नही पाने के मामले में दोषी मानते हुए लाइन हाजिर किया गया है।
गौरतलब है कि 14 जनवरी को धनोप गांव में हुए दड़ा महोत्सव में कोरोना गाइडलाइन के बावजूद भीड़ एकत्र हो जाना नियमों की अवहेलना की गई। जिससे लोगो मे कोरोना संक्रमण बढ़ने का खतरा बढ़ा। इसी के चलते थाना अधिकारी को लाइन हाजिर किया गया हैं।
!doctype>


