-->
श्री गांधी विधालय में ढ़ाबरिया की जयंती पर खेल प्रतियोगिता आयोजित हुई!

श्री गांधी विधालय में ढ़ाबरिया की जयंती पर खेल प्रतियोगिता आयोजित हुई!

 
  गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) श्री गांधी शिक्षण समिति के संस्थापक   स्वर्गीय श्री मोहन सिंह ढाबरिया की  113 वीं जन्म जयंती के उपलक्ष में एक दिवसीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया! गांधी विद्यालय  में अतिथियों एवं खिलाड़ियों द्वारा स्वर्गीय ढाबरिया की प्रतिमा के समक्ष  माला एवं दीप प्रज्वलित कर एक दिवसीय बॉलीवाल खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया ।कोरोना के कारण इस प्रतियोगिता में 4 टीमों ने भाग लिया। रॉयल गुलाबपुरा व रॉयल पिंक पैंथर गुलाबपुरा के मध्य फाइनल मुकाबला हुआ, जिसमें पिंक पैंथर गुलाबपुरा विजय हुई। पंचायत समिति हुरडा प्रधान कृष्ण सिंह राठौड़, पालिका चेयरमैन सुमित काल्या व पूर्व उप प्रधान मधुसूदन पारीक ने खिलाड़ियों से परिचय लेकर खेल की शुरुआत करवाई। विनायक कंस्ट्रक्शन  आगूचा द्वारा खिलाड़ियों एवं निर्णायको को पारितोषिक के रूप में स्मृति चिन्ह भेट किए गए । जनप्रतिनिधियों एवं खिलाड़ियों का संस्था प्रधान सत्यनारायण अग्रवाल ने धन्यवाद आभार प्रकट किया ।खेल प्रतियोगिता में पुखराज चौधरी, पार्षद राजेश बिलाला, गजराज जाट ,जी.एल. यादव, रतन लाल काबरा , दिलीप नागर सत्यनारायण राठी, मैनेजर हगामी लाल भील, इंद्र चंद्र ट्रेलर, देवा लाल माली, रोडू मल जाट, लाल साहब सिंह, रिद करण फौजी, सुनील लड्ढा, शारीरिक शिक्षक निर्णायक धनराज कावड़िया, राम लाल लोहार, भंवर लाल सामरिया, देवपाल शर्मा आदि मौजूद थे! 


Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article