कोविड गाइड लाइन की अनुपालना के लिए किया रुटमार्च
शनिवार, 15 जनवरी 2022
बिजौलियां(जगदीश सोनी) कस्बे में कोविड गाइड लाइन व रविवार को लगने वाले एक दिवसीय जन अनुशासन कर्फ्यू की अनुपालना सुनिश्चित करने के लिए उपखण्ड अधिकारी सीमा तिवाड़ी के निर्देशानुसार पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों द्वारा जनप्रतिनिधियों के साथ कस्बे में रुटमार्च किया गया।आमजन से कोविड गाइडलाइन की पालना करने की अपील करने के साथ ही गाइड लाइन का उल्लंघन करने पर जुर्माने व कार्रवाई की चेतावनी दी गई।बिजौलियाँ पुलिस थाने से शुरू हुआ रुट मार्च तेजाजी का चौक, पंचायत चौक, चारभुजा मंदिर,रावला चौक , सामुदायिक चिकित्सालय ,केसरगंज चौराहा ,शक्करगढ़ चौराहा होते हुए वापस पुलिस थाने जा कर समाप्त हुआ।इस दौरान
तहसीलदार सुबोध सिंह चारण,थानाधिकारी कैलाश चन्द्र, विकास अधिकारी प्रभु लाल धाकड़,सहायक अधिकारी रामेश्वर बैरवा,सरपंच प्रतिनिधि शिव चंद्रवाल, पटवारी राजेन्द्र सिंह,ग्राम विकास अधिकारी बंशीलाल प्रजापत,जिला परिषद सदस्य अंकित तिवाडी,भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज गोधा,पंचायत समिति सदस्य हितेंद्र सिंह व वेदप्रकाश तिवाडी मौजूद रहे।