कक्षा 9 की छात्राओं को वितरित की साइकिलें
शनिवार, 15 जनवरी 2022
बिजौलियां(जगदीश सोनी)।राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई साइकिल योजना के तहत सत्र 2020-21 व 21-22 की कक्षा 9 की छात्राओं को 88 साइकिल वितरित की गई।इस दौरान सरपंच पूजा चन्द्रवाल, शिव चन्द्रवाल,गोपाल लाल शर्मा,छीतरलाल प्रजापति, सुशीला सांखला, जगदीश सांखला, भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज गोधा,हीरासिंह सोलंकी,कमलेश मीणा,प्रधानाचार्य पायल लूनीवाल और स्टाफ समेत विद्यालय विकास एवं प्रबंधन समिति के सदस्य मौजूद रहे।उधर,राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय उमाजी का खेड़ा में भी कक्षा 9 की बालिकाओं को 24 साइकिल वितरण की गई। इस अवसर पर सरपंच चंद्ररेखा धाकड़, पूर्व सरपंच दिनेश धाकड़, प्रधानाचार्य कुलदीप केलानी और विद्यालय स्टाफ मौजूद रहा।