-->
धनेश्वर में माँ शाकम्भरी जयंती पर खारोल समाज नवयुवक मंडल द्वारा आयोजित शिविर में 71 यूनिट रक्त संग्रहीत हुआ!

धनेश्वर में माँ शाकम्भरी जयंती पर खारोल समाज नवयुवक मंडल द्वारा आयोजित शिविर में 71 यूनिट रक्त संग्रहीत हुआ!

गुलाबपुरा (रामकिशन) छोटे पुष्कर धनेश्वर में  माँ शाकम्भरी जयन्ती के उपलक्ष्य में माँ शाकम्भरी नवयुवक मण्डल धानेश्वर  (खारोल ) समाज द्वारा  आयोजित चतुर्थ विशाल रक्तदान शिविर में 71 यूनिट रक्त संग्रहीत हुआ!  माँ शाकम्भरी जयंती के पूर्व संध्या में शनिवार को भजन संध्या का आयोजन जिसमे गायकलाकार भगवान गोस्वामी एन्ड पार्टी द्वारा शानदार भजनों की प्रस्तुतियां दी गई! रविवार को माँ शाकम्भरी मंदिर प्रांगण धानेश्वर ( फुलिया कला) में     आयोजित रक्तदान शिविर में  रामस्नेही चिकित्सालय टीम द्वारा सुबह दस बजे से दोपहर तीन बजे तक 71 यूनिट रक्त संग्रहीत किया गया!   शिविर में मुख्य अतिथि खारोल समाज के प्रदेशअध्यक्ष  नन्दलाल  खारोल बड़ी सादड़ी ,सूरजकरण  खारोल विजयनगर व वशिष्ठ अतिथि धानेश्वर कमेटी उपाध्यक्ष शंकर लाल खारोल व सचिव सावर लाल खारोल व पुर्व कोषाध्यक्ष रामदेव खारोल, न्याय समिति अध्यक्ष कालू खारोल  सचिव ,श्रवण  खारोल , उपाध्यक्ष ,सावर  खारोल सहित की अध्यक्षता में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया ।   रक्तदान शिविर में युवाओं ने बढ़चढ़ के हिस्सा लिया!  शिविर में समाज के गणमान्य बन्धु मौजूद थे  ।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article