राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय उपशाखा के राठौड़ बने सर्वसम्मति से अध्यक्ष!
रविवार, 9 जनवरी 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)
राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय उपशाखा हुरड़ा के सर्वसम्मति से अध्यक्ष बने हिम्मत सिंह राठौड़! कार्यकारिणी के चुनाव रविवार को निर्वाचन अधिकारी परमानंद शर्मा एवं पर्यवेक्षक जगदीश प्रसाद कुम्हार के सान्निध्य में राउप्रावि इन्दिरा कालोनी गुलाबपुरा में निर्विरोध सम्पन्न हुए ।
हुरड़ा ब्लाक की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में सर्वसम्मति से हिम्मत सिंह राठौड़ को अध्यक्ष व महावीर तेली को मंत्री एवं स्नेहलता मून्दड़ा को महिला मंत्री तथा नागेश्वर दाधिच को कोषाध्यक्ष चुना गया ।
कार्यकारिणी के सभाध्यक्ष गोपाल लाल भील; उपसभाध्यक्ष भंवर लाल सेन एवं नन्दकिशोर शर्मा ; वरिष्ठ उपाध्यक्ष गोपाल लाल टेलर; उपाध्यक्ष (पुरूष)प्रमोद कुमार बैरवा; उपाध्यक्ष (महिला) मंजुलता शर्मा को चुना गया ।
इसी के साथ 11सदस्य को भी सर्वसम्मति से चुना गया ।
इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष कृष्णपाल सिंह राठौड़ को विदाई दी गई ,जिन्होंने 5 साल से हुरड़ा उपशाखा का प्रतिनिधित्व किया और संगठन को नई ऊंचाईयों तक ले गये तथा नवीन कार्यकारिणी का स्वागत किया गया ।