लोकसभाध्यक्ष बिरला की धर्मपत्नी ने जोगणिया माता के दर्शन कर की कोरोना से देश की रक्षा की कामना
रविवार, 9 जनवरी 2022
बिजौलियां(जगदीश सोनी)। श्री जोगणिया माता शक्ति पीठ पहुंची लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला की धर्मपत्नी डॉ. अनीता बिड़ला ने श्री जोगणिया माता के दर्शन ,पूजन व जोगेश्वर महादेव का अभिषेक कर देश की कोरोना से रक्षा व सुख-शांति की मंगल कामना की। इस अवसर पर संस्थान के कार्यवाहक अध्यक्ष सत्यनारायण जोशी व अभा श्री धाकड़ युवा संघ के प्रदेशाध्यक्ष व भाजपा जिला उपाध्यक्ष संजय धाकड़ द्वारा डॉ. अनीता बिड़ला का स्वागत कर श्री जोगणिया माता मंदिर नव निर्माण ,श्री जोगणिया माता शक्तिपीठ गौशाला ,व श्री जोगणिया माता वेद विद्यालय का अवलोकन करवाया। संजय धाकड़ द्वारा डॉ. अनीता बिड़ला के साथ आए सभी मेहमानों के लिए भोजन प्रसादी का आयोजन रखा गया। इस अवसर पर संस्थान के व्यवस्थापक शंकरलाल धाबाई ,धाकड़ समाज के राजस्थान प्रदेश युवा अध्यक्ष संजय धाकड़, राजेश बैरागी, संस्थान के सदस्य रमेश गुर्जर , बालूराम सुथार ,शांति लाल धाकड़ , सीताराम धाकड़, रामसिंह ,धनराज छिपा ,शशांक जोशी, महेंद्र सोलंकी ,राकेश चौरे, योगेश धाकड़,अशोक धाकड़,शिवलाल धाकड़,मनोज धाकड़,कृष्णा धाकड़ व भूपेंद्र धाकड़ मौजूद रहे l