-->
पूर्व विधायक जाड़ावत पहूंचे शोक जताने

पूर्व विधायक जाड़ावत पहूंचे शोक जताने

पूर्व विधायक जाडावत पहूंचे शोक संतृप्त परिवार से मिलने, जताया शोक।
बस्सी चित्तौड़गढ़ - एआईसीसी सदस्य एवं चितौड़गढ़ के पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह जाडावत विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्र मे पालका, बस्सी,जयसिंहपुरा, सोनगर व अन्य गांवों मे कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों के शोकसंतप्त परिवारों के यहां शोक जताने पहूंचे। 
विगत 18 दिनों से पूर्व विधायक जाडावत उत्तरप्रदेश चुनावों मे हापुड़ विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी के रूप मे कार्यरत रहते हुए अपनी सेवा दे रहे थे।
 साथ मे पूर्व यु.का.ब्लॉक अध्यक्ष आजाद पालीवाल, लोकसभा महासचिव दिनेश सोनी, पालका संरपच नैनसिंह मीणा, पूर्व उपसंरपच रामलाल धाकड़, युवा नेता विनोद धोबी, गजेन्द्र नायक, वार्डपंच मिठ्ठलाल धाकड़, सहित कार्यकर्ता उपस्थित थें।

मेवाड़ न्युज बस्सी चित्तौड़गढ़ से रतन हंसराज

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article