बारिश व ओलावृष्टि से बर्बाद हुई फसलों के मुआवजे को लेकर किसान यूनियन ने प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा!
सोमवार, 10 जनवरी 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) क्षेत्र में दो दिन पूर्व हुई ओलावृष्टि से फसलों के खराबा को लेकर
भारतीय किसान यूनियन टिकैत के जिला अध्यक्ष हरिकिशन चौधरी के नेतृत्व में किसानो ने सोमवार को प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के नाम का उपखंड अधिकारी विकास मोहन सिंह भाटी को ज्ञापन देकर फसल बीमा योजना अंतर्गत 2022 के लिए किसानों को मुआवजा देने की मांग की है। ज्ञापन में बताया कि राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में ओलावृष्टि हुई है, जिससे किसानों को रबी की फसल पूर्ण रूप से नष्ट होकर बर्बाद हो गई है ।फसल की गिरदावरी कराकर किसानों को मुआवजा व बीमा का क्लेम की राशि दिलाने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में इकाई अध्यक्ष भागचंद गुर्जर , इकाई अध्यक्ष रामदेव गुर्जर आगूचा, इकाई अध्यक्ष कान सिंह राजपुरोहित अंटाली, इकाई अध्यक्ष गोपाल पुरोहित आगूचा, भारतीय किसान यूनियन टिकैत के युवा तहसील अध्यक्ष पुखराज जाट गागेड़ा, हजारी गुर्जर भेरू खेड़ा, सुरेश जाट गागेड़ा,छोटू गुर्जर रुपाहेली, इकाई अध्यक्ष विनोद पुरोहित हुरड़ा, किसान कांग्रेस के ब्लाक उपाध्यक्ष हीरलाल गुर्जर सहित मौजूद थे।