महिला कृषक भ्रमण दल रवाना
सोमवार, 10 जनवरी 2022
बिजौलियां(जगदीश सोनी)। आत्मा योजनान्तर्गत दो दिवसीय अंतः जिला महिला कृषक भ्रमण दल को बिजौलियां उपखंड अधिकारी सीमा तिवारी ने सोमवार को उपखंड कार्यालय से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । सहायक कृषि अधिकारी उदयलाल कोली बिजौलियाँ के अनुसार भ्रमण दल में कृष्णा धाकड़ व रसीला धाकड़ कृषि पर्यवेक्षक के नेतृत्व में 50 महिलाओं को उद्यान, ग्रीन हाउस, पॉली हाउस, कृषि विज्ञान केंद्र भीलवाड़ा, कृषि महाविद्यालय भीलवाड़ा, भीलवाड़ा सरस डेयरी, बारानी कृषि अनुसंधान केन्द्र भीलवाड़ा ले जाकर कृषि तकनीकी और नवाचार की जानकारी दी जाएगी। इस दल में भोपतपुरा, लक्ष्मीखेड़ा, उमाज़ी का खेड़ा, मोतीपुरा, अमरनिवास व नया गांव की महिलाएं भाग ले रही है।