खेल मैदान से अतिक्रमण हटाने की मांग
मंगलवार, 18 जनवरी 2022
बिजौलियां(जगदीश सोनी)।सदारामजी का खेड़ा के ग्रामीणों ने खेल मैदान से अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर उपखण्ड अधिकारी सीमा तिवाड़ी को ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन में बताया कि खेल मैदान के लिए करीब 2 हैक्टेयर खातेदारी भूमि खसरा संख्या 776/156 व 859/162 स्थित हैं।उक्त जमीन पर गांव के ही कुछ रसूखदार लोगों द्वारा पत्थर डाल कर अतिक्रमण कर लिया गया हैं।इससे खेल मैदान पर जाने का रास्ता बंद हो गया हैं।खनन व्यवसाइयों द्वारा भी जमीन में अवैध रास्ता बना लिया गया हैं।इसकी शिकायत ग्राम पंचायत और राउमावि में भी की गई लेकिन अतिक्रमियों के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई।ग्रामीणों ने जमीन का मौका निरीक्षण करवा कर खेल मैदान के चारदीवारी करवाने की मांग की।