बस स्टैंड स्थित श्री गणेश मंदिर का भामाशाह द्वारा स्मृति में जीर्णोद्धार किया गया, लोकार्पण कार्यक्रम गुरुवार को होगा!
मंगलवार, 18 जनवरी 2022
गुलाबपुरा(रामकिशन वैष्णव)गुलाबपुरा रोडवेज
बस स्टैंड स्थित श्री गणेश मंदिर का हुआ जीर्णोद्धार,
समाज सेवी व नेता अमरसिंह चौहान द्वारा पत्नी स्व.श्री मति अंजू कंवर चौहान की स्मृति में धौलपुरी पत्थर लगवाए है, करीब एक माह तक कार्य चला जो अब पूर्ण हुआ है, समाजसेवी अमरसिंह ने बताया कि मंदिर का कार्य पूर्ण होने पर 20 जनवरी गुरुवार को लोकार्पण का आयोजन किया जाएगा व सुंदर कांड पाठ का आयोजन व महाआरती कार्यक्रम होगा एवं मंदिर परिसर में वाटरकूलर भी लगाया जायेगा! कार्यक्रम को लेकर मंदिर में तैयारीया जोरो पर चल रही है!
जीर्णोद्धार के बाद गणेश मंदिर आकर्षक दिखाइ देने लगा है, हर बुद्धवार को सिद्ध श्री गणेश मंदिर पर भक्तों की भीड़ उमड़ती है! गुरुवार को धार्मिक कार्यक्रम के बाद महाप्रसादी का आयोजन भी होगा!