मेवाडा कलाल समाज परीक्षेत्र की बैठक आयोजित हुई, जिसमें भीलवाड़ा युवा अध्यक्ष पद पर संदीप मेवाडा को सर्व सहमति से निर्वाचित किया गया!
सोमवार, 17 जनवरी 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) मेवाडा कलाल समाज विकास समिति अजमेर, भीलवाड़ा, टोंक परीक्षेत्र की बैठक गुलाबपुरा नवनिर्मित छात्रावास में अध्यक्ष रामस्वरूप मेवाडा गागेडा की अध्यक्षता में हुई! बैठक में समाज सुधार व शिक्षा एवं छात्रावास के विकास के संबंध में चर्चा हुई! बैठक में अध्यक्ष ने कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए सर्व सहमति से मुख्य सचिव पद पर कजोडमल सुवालका व भीलवाड़ा युवा जिला अध्यक्ष पद पर संदीप मेवाडा गुलाबपुरा, न्याय समिति पद पर उत्सव लाल मेवाडा गागेडा एवं उपाध्यक्ष पद पर महावीर मेवाडा राताकोट को सर्व सहमति से चुना गया! बैठक में चंद्र शेखर मेवाडा, प्रीतम मेवाडा, विकास मेवाडा, रणजीत मेवाडा, भंवर मेवाडा, घीसा लाल, सत्यनारायण गोठीयाना, महावीर मेवाडा, सूरज मल, विजय मेवाडा, प्रवीण, हेमराज, दिनेश, फूलचंद, महेंद्र, कैलाश, जगदीश, रामप्रसाद, भैरूलाल सहित मौजूद थे!