भाजपा युवा नेता ने किया स्वैच्छिक रक्तदान, मनाया जन्मदिन।
मंगलवार, 11 जनवरी 2022
भाजपा युवा नेता ने जन्मदिन पर किया स्वैच्छिक रक्तदान
आजकल जन्मदिन पर विशेष सेलेब्रेशन करने का चलन प्रचलित हैं।
परन्तु विशेष अगर मानव जीवन के हित में हो तो फिर तो सोने पर सुहागा।
ऐसी ही मिसाल पेश की हैं बस्सी तहसील के घोसुण्डी ग्राम पंचायत के भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता रामेश्वर लाल बैरवा ने।
रामेश्वर लाल बैरवा ने अपने जन्मदिन पर अपने साथीयों के साथ ब्लड बैंक पहुंचकर तीन यूनिट रक्तदान किया।
बैरवा के साथ रतन लाल जटिया और कैलाश जटिया भूंगड़िया रहें जिन्होंने स्वैच्छिक रक्तदान करके मानव जीवन और मानव सेवा में अपना अमूल्य योगदान दिया।
मेवाड़ न्युज बस्सी चित्तौड़गढ़ से रतन हंसराज