कार की टक्कर से गाय की मौत, कार चालक का भागने का प्रयास।
मंगलवार, 11 जनवरी 2022
कार की टक्कर से गाय की मौत
चित्तौड़गढ़ जिले के बस्सी तहसील के उदयपुर कोटा राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर एक कार ने गाय को टक्कर मार दी।
जिससे गाय की मोके पर ही मौत हो गई।
जानकारी अनुसार रविवार शाम को चित्तोड़गढ़ से कोटा की ओर जारी जा रही एक तेज रफ्तार कार ने सामने से आ रही गाय को टक्कर मार दी।
जिससे गाय की मौके पर ही मौत हो गई ।
घटना के बाद भागने का प्रयास कर रहे कार सवार लोगो को मार्ग से गुजर रहे अन्य वाहन चालकों ने रोकने का प्रयास किया, तो कार सवार लोग रोकने वाले लोगो से उलझ गए।
उसके बाद मौके एकत्रित हुए अन्य लोगो ने समझाइश कर मामले को शांत कराया ।
सूचना पर मौके पर पहुंचे बस्सी टोल के गश्ती वाहन ने मृत गाय को राजमार्ग से हटाकर अन्यत्र ले जाया गया ।
मेवाड़ न्युज बस्सी चित्तौड़गढ़ से महावीर नामधराणी