खेल मैदान व विजयसागर के सौंदर्यीकरण करण के लिए 37 लाख स्वीकृत
सोमवार, 10 जनवरी 2022
बिजौलियाँ(जगदीश सोनी)।कस्बे में लम्बे समय से चल रहे खेल मैदान के विकास की मांग के मद्देनजर पूर्व विधायक विवेक धाकड़ द्वारा अथक प्रयासों से एक पब्लिक खेल मैदान,एक सीनियर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों के लिए खेल मैदान व विजय सागर तालाब के सौंदर्यीकरण के लिए 37 लाख 30 हजार रुपये के कार्यो की स्वीकृति प्रदान कराने के लिए सोमवार को बिजौलियाँ नगरवासियों ने उनका धन्यवाद ज्ञापित करते हुए स्वागत किया।विदित हैं कि बिजौलिया कस्बे में प्रति वर्ष कई प्रकार की खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन होता रहा है, लेकिन अब तक एक भी सर्व सुविधाओं युक्त खेल मैदान नहीं होने के कारण प्रतियोगिता आयोजित करने के दौरान काफ़ी परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं।विवेक धाकड़ कार्यकारी अधिकारी रामचंद्र बैरवा को भी मौके पर लाये और खेल मैदान व विजयसागर तालाब का प्रस्ताव बनाकर उच्चाधिकारियों को भेज कर लगातार प्रयास करते रहे। बिजौलियाँ में चल रही क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन समारोह में पूर्व विधायक धाकड़ स्वीकृति की पत्रावलियों के साथ पहुंचे और उक्त कार्यो की स्वीकृति की जानकारी दी तो उपस्थित खिलाड़ियों, खेल प्रेमियों व नगरवासियों ने उनके इस कार्य के लिए धन्यवाद देते हुए साफा व माला पहनाकर स्वागत किया।