ईएसआई चिकित्सालय में राठौड़ के पदोन्नति होकर जाने पर विदाई दी!
शनिवार, 8 जनवरी 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) हुरडा आदर्श प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मे कार्यरत भवानी सिंह राठौड़ का पदोन्नति होकर जेडी ऑफिस अजमेर लगने पर गुलाबपुरा ईएसआई चिकित्सालय में स्टाफ़ ने साफा पहनाकर भावभीनी विदाई दी गई! इस दौरान स्टाफ़ नर्स शिवराज चौधरी, महावीर खटीक, संजू खटीक, आंकाश सोनी, टम्मू वैष्णव, सत्यनारायण सहित ने पदोन्नति पर बधाई भी दी ।