प्रेमी युगल द्वारा की गई आत्महत्या की जांच की मांग,जताया हत्या का संदेह
शनिवार, 8 जनवरी 2022
बिजौलियां(जगदीश सोनी)। खड़ीपुर, नोलाजी का झोंपड़ा और मांगीलाल जी का झोंपड़ा के ग्रामीणों ने शनिवार को थानाधिकारी को ज्ञापन सौंप कर विगत 30 दिसम्बर को खड़ीपुर में प्रेमी युगल द्वारा की गई आत्महत्या को हत्या का संदेह जताते हुए जांच की मांग की।ग्रामीणों ने कमलेश भील और धापू की अज्ञात व्यक्ति द्वारा हत्या की आशंका जताते हुए जांच और कानूनी कार्रवाई की मांग की।ज्ञापन में बताया कि इससे पूर्व भी 2-3 बार गांव में ऐसी घटनाएं घटित हो चुकी है।ज्ञापन देने वालों में दिनेश भील,बबलू भील,रामलाल,रामप्रसाद, घीसू, धर्मराज, शांतिलाल,प्रकाश और सीताराम समेत कई ग्रामीण मौजूद रहे।