भाजपाईयों ने प्रधानमंत्री मोदी की दीर्घायु के लिए हृवन के साथ महामृत्युंजय मंत्र जाप का आयोजन किया!
रविवार, 9 जनवरी 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय भाजपाईयों ने प्रदेश कार्य समिति सदस्य, नेता प्रतिपक्ष धनराज गुर्जर ने सानिध्य में सार्वजनिक धर्मशाला में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पंजाब में रास्ते रोकने की घटना मामले में रोष प्रकट करते हुए प्रधानमंत्री मोदी कि दीर्घायु के लिए विधि विधान से हृवन के साथ महामृत्युंजय जाप का आयोजन किया गया! तथा ईश्वर से लम्बी उम्र व स्वास्थ्य की कामनाएं की! इस दौरान नंदलाल तोषनीवाल, जीवितराम मेठानी ओम दाधीच, शिवसिंह राठौड़, महावीर सोनी, कैलाश लढा, इंदरचंद टेलर, श्याम सुंदर व्यास, नवनीत काष्ट सहित भाजपा के सभी मंडल, ब्लॉक पदाधिकारी, पार्षदगण मौजूद !