एनटीईपी कर्मचारी संघ ने नियमित करवाने व वेतन वृद्धि के लिए राजस्व केबिनेट मंत्री जाट को ज्ञापन सौंपा!
रविवार, 9 जनवरी 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) एनएचएम मे एनटीईपी कर्मचारी संघ भीलवाड़ा ने राजस्व केबिनेट मंत्री रामलाल जाट से मिले कर नियमित किये जाने की मांग की गई!जिस पर एनटीईपी संविदा कर्मियों को नियमित पद पर समायोजित कर नियमित किये जाने की राजस्व मंत्री ने आश्वासन दिया कहा कि एनटीपी कर्मचारियों को नियमित किया जाएगा और वेतन वृद्धि भी की जाएगी । । इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष चन्द्रेश चोधरी, उपाध्यक्ष पुनीत पाटोदिया, मीडिया प्रभारी पियूष चतुर्वेदी, फारूक मोहम्मद, अशोक सेन, अवधेश जोशी, सुनील शर्मा, योगेश बांगड़ ,वीरेंद्र सिसोदिया, शिशिर जोशी सहित मौजूद थे!