-->
अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी युवा संगठन की दशम कार्यसमिति बैठक व युवा शिक्षा रत्न सम्मान समारोह आयोजित!

अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी युवा संगठन की दशम कार्यसमिति बैठक व युवा शिक्षा रत्न सम्मान समारोह आयोजित!

बिजनेस ऐप, माहेश्वरी बिजनेस मार्ट, युवा महा अधिवेशन, राष्ट्रीय खेल महोत्सव, सांस्कृतिक कार्यक्रम, महेश आवास योजना, लोहार्गल मंदिर निर्माण की रूपरेखा तय हुई -= राजकुमार काल्या
====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)   अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी युवा संगठन की दशम कार्यसमिति बैठक युवा शिक्षा रत्न सम्मान समारोह के साथ में सोमनाथ में राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार जी काल्या की अध्यक्षता में सफलतापूर्वक संपन्न हुई। बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए! 
 एवं   व्यापार व्यवसाय को बढ़ाने और रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए "बिजनेस ऐप" की लॉन्चिंग इसी माह जनवरी 2022 में की जाएगी।
माहेश्वरी बिजनेस मार्ट" ऑनलाइन प्लेटफॉर्म की लॉन्चिंग की गई तथा लोहार्गल मंदिर निर्माण" हेतु युवा संगठन के विभिन्न राष्ट्रीय पदाधिकारियों एवं प्रादेशिक संगठनों द्वारा 1 करोड़ रु. की सहयोग राशि एकत्रित करने के आश्वासन प्राप्त हुए।
युवा शिक्षा रत्न सम्मान समारोह" में कक्षा 10वीं व कक्षा 12वीं के टॉप 10 छात्र छात्राओं को युवा संगठन के ट्रस्ट "श्री बसन्तीलाल मनोरमादेवी काल्या अ.भा. माहेश्वरी युवा फाउंडेशन" द्वारा पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। टॉपर रहने वाले ने 99.4% प्राप्त किए थे।
युवा महाअधिवेशन" का आयोजन 23-24-25 दिसंबर 2022 को किया जाएगा। महाराष्ट्र, दक्षिण राजस्थान, वृहत्तर कोलकाता, मध्य प्रदेश पश्चिमांचल प्रादेशिक माहेश्वरी युवा संगठन द्वारा महाअधिवेशन आयोजित करने हेतु निमंत्रण प्राप्त हुए। एवं
राष्ट्रीय खेल महोत्सव "AIMS" का आयोजन मई 2022 को किया जाएगा। व
राष्ट्रीय सांस्कृतिक कार्यक्रम" का आयोजन 18-19-20 अगस्त 2022 को किया जाएगा व
स्टार्टअप" के बेस्ट 2 आईडियाज कि गई घोषणा उनमें फंड इंवेस्टमेंट कराया जाएगा व
माहेश्वरी बिजनेस एक्सपो" के ऐतिहासिक सफलता की सभी के द्वारा सराहना की गई। 55 हजार से अधिक विजिटर ने एक्सपो को विजिट किया। कई स्टॉल धारकों को करोड़ों का व्यापार मिला।
महेश आवास योजना" के अंतर्गत जरूरतमंद माहेश्वरी बंधुओं को अकोला जिला माहेश्वरी युवा संगठन द्वारा मकान उपलब्ध कराने की योजना के ब्राउज़र का विमोचन किया गया। नांदेड जिला माहेश्वरी युवा संगठन द्वारा क्रियान्वित की जा रही महेश आवास योजना की सराहना की गई। कार्यसमिति की अगली बैठक के लिए
मल्लिकार्जुन, काठमांडू, ओकारेश्वर, उज्जैन, परली बैजनाथ भीमाशंकर, त्रंबकेश्वर, घृष्णेश्वर, गंगासागर, मां कामाख्या गुवाहाटी इत्यादि स्थानों पर मंदिर दर्शन के साथ आगामी कार्यसमिति बैठक आयोजन करने हेतु प्रादेशिक संगठनों से निमंत्रण प्राप्त हुए।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article