पूर्व बार अध्यक्ष खान का अधिवक्ताओं ने जन्मदिन मनाया!
सोमवार, 3 जनवरी 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष, भामाशाह व वरिष्ठ अधिवक्ता फिरोज खान के जन्मदिन पर सभी अधिवक्ताओं ने मेवाडी साफा व माला पहनाकर मुंह मिठा करवा कर शुभकामनाएँ दी व दीर्घायु की कामना की गई! इस दौरान
बार एसोसिएशन अध्यक्ष गजेंद्र सिंह राणावत, पंचायत समिति हुरडा प्रधान कृष्ण सिंह राठौड़ ,एडवोकेट श्याम लाल त्रिवेदी, गोपाल लाल वैष्णव, विश्व दीपक सिंह चुंडावत, सतीश पाराशर, सुरेश जोया, राजेश कुमावत ,घनश्याम सिंह राठौड़ ,सुरेश दाधीच, गोपाल अजमेरा, रामदयाल जाट, कृपा शंकर शर्मा, परमेश्वर शर्मा, निसार मोहम्मद, अविनाश पाराशर, अजय असावरा, अजमल काठात, ओम पंडित पत्रकार रामेश्वर प्रसाद सोनी सहित सभी अधिवक्ताओं ने बधाई, शुभकामनाएँ दी!अधिवक्ता फिरोज खान ने बार के पदाधिकारियों एवं अधिवक्ताओं का धन्यवाद व आभार प्रकट किया।