पालिका चेयरमैन काल्या ने स्कूलों में चल रहे वैक्सीनेशन शिविरों का अवलोकन किया!
सोमवार, 3 जनवरी 2022
15 से 18 वर्ष के प्रत्येक बच्चो के वैक्सीनेशन लगाएं व देश की कोरोना सुरक्षा में योगदान करें :- काल्या
==
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय नगर पालिका चेयरमैन सुमित काल्या ने सोमवार को राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय गुलाबपुरा एवं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जूना गुलाबपुरा में पहुंच कर वैक्सीनेशन कैंप का अवलोकन किया व बालिकाओं को वैक्सीनेशन कराने के लिए प्रोत्साहित किया। काल्या ने बताया कि 15 से 18 वर्ष के बच्चों के वैक्सीनेशन से स्कूल जा रहे बच्चों के माता-पिता की चिंता कम होगी व वैक्सीन से कोरोना के खिलाफ देश को मजबूती मिलेगी। कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए सबको मास्क लगाकर वैक्सीनेशन कराने के लिए बोला गया! इस दौरान वार्ड पार्षद रामदेव खारोल, पुखराज जाट ,अविनाश मेवाड़ा, सलीम बाबू, यूनुस भाई ,राजू जूस वाला ,पत्रकार राजकुमार पाटनी सहित स्कूल प्रधानाचार्य एवं स्टाफ व नर्सिंग स्टाफ मौजूद थे।