गुलाबपुरा शहर हुआ सीसीटीवी कैमरे के नजरों में, थाने में पूर्व विधायक मेवाडा व चेयरमैन काल्या ने किया लोकार्पण!
शनिवार, 22 जनवरी 2022
गुलाबपुरा ( रामकिशन वैष्णव) नगर पालिका क्षेत्र में विभिन्न चौराहे व सर्किलों पर पालिका द्वारा लगाये गए सीसीटीवी कैमरों का लोकार्पण पूर्व विधायक हगामी लाल मेवाड़, पालिका चेयरमैन सुमित काल्या ने किया। पालिका द्वारा लगभग बीस लाख रुपये के शहर में चौबीस केमरे लगाये गए हैं जिससे उपराधी बच नही सकेंगे। केमरे का कंट्रोल रूम थाने में लगाये गए।
इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक लोकेश मीणा, थानाधिकारी सतीश मीणा, पूर्व उपजिला प्रमुख गजमल जाट पार्षद रामदेव खारोल, महावीर लढा, राजेश बिलारी, मधुसूदन पारीक, लक्ष्मी लाल धम्माणी, राजेंद्र सिंह (जूसवाले), शरीफ मोहम्मद गोरी, यूनुस मोहम्मद, सतीश पाराशर, पार्षद हरि सिंह, दिनेश शर्मा, गोवर्धन पारीक, धनराज बैरवा, गोपाल कुम्हार, विनोद पुरोहित, पुखराज जाट, निहाल संचेती, सीसीटीवी कैमरा ऑपरेटर विक्रम सिंह गोपाल वैष्णव, शरीफ मोहम्मद, लोकेश सिंह ,सलीम बाबू, हीरालाल गुर्जर, अशोक मौर्य, पंडित श्रवण दाधीच, फतेह सिंह, प्रेम मेडतवाल, रतन लाल चोरड़ीया सहित मौजूद थे।