सखी उड़ान समिति का मनाया स्थापना दिवस
गुलाबपुरा@रामकिशन वैष्णव|| सखी उड़ान समिति आगूचा के 3 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में मंजरी फाउंडेशन के कार्यालय पर सखी उड़ान समिति आगूचा पर स्थापना दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में समिति के अध्यक्ष विजयश्री वैष्णव ने 3 वर्ष की उपलब्धियों के बारे में बताया।हिंदुस्तान जिंक एवं मंजरी फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में सखी परियोजना जिला के हूरड़ा ब्लॉक में 30 गांव में 330 स्वयं सहायता समूह में 3870 महिलाओं के साथ क्रियान्वयन किया जा रहा है सखी परियोजना का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को संगठित करके उनके संगठनों का निर्माण करना भविष्य में इन संगठनों के माध्यम से आजीविका संवर्धन, महिला सशक्तिकरण के माध्यम से आर्थिक व सामाजिक विकास को सुनिश्चित करना।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हुरडा ब्लॉक के विकास अधिकारी डॉक्टर महेंद्र सिंह मेहता ने अपने उदबोधन में कहा कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनना जरूरी है और मिलकर ग्रामीण महिलाओं की समस्याओं को हल करना चाहिए। इसी के साथ उन्होंने ग्रामीण स्तर की समस्याओं के बारे में महिलाओं से चर्चा की और उन समस्याओं को दूर करने के उपाय बताएं। इस दौरान कार्यक्रम में समिति के पदाधिकारी अध्यक्ष विजय श्री वैष्णव, सचिव जुबेदा बानु, कोषाध्यक्ष इंदिरा देवी, कमला मेवाड़ा, मंजू लखारा, और हिंदुस्तान जिंक एवं मंजरी फाउंडेशन से पूरी टीम उपस्थित रही ।