रीजनल प्रेस क्लब सचिव व जी टीवी, भास्कर संवाददाता एडवोकेट शर्मा का जन्मदिन मनाया!
मंगलवार, 11 जनवरी 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय रीजनल प्रेस क्लब के सचिव, जी टीवी व भास्कर संवाददाता एडवोकेट परमेश्वर शर्मा का अधिवक्ताओं व पत्रकारों ने जन्मदिन मनाया! शर्मा का जन्मदिन सादगी से मनाया गया, सभी ने शुभकामनाएँ दी व दीर्घायु की कामनाएं की! इस दौरान पूर्व बार अध्यक्ष, रीजनल प्रेस क्लब संरक्षक एडवोकेट प्रदीप रांका, राजेश पारीक, अपर लोक अभियोजक कमल जीनगर, सुरेश दाधीच, रेखा चौहान, राजकुमार वैष्णव, नेकी राम, पत्रकार रामेश्वर सोनी, अविनाश पाराशर, सहित अधिवक्तागण मौजूद थे!