-->
बिजयनगर पालिका की बैठक में विकास कार्यों को लेकर तीखी नोकझोक व हंगामा!

बिजयनगर पालिका की बैठक में विकास कार्यों को लेकर तीखी नोकझोक व हंगामा!

  बिजयनगर (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय नगरपालिका की साधारण सभा की बैठक में विकास कार्यों को लेकर पार्षदों में तीखी नोंकझोंक के बाद जोरदार हंगामा हुआ। पालिका सभा भवन में पालिकाध्यक्ष अनिता मेवाड़ा की अध्यक्षता में आयोजित साधारण सभा की बैठक में अधिशासी अधिकारी विकास कुमावत ने पालिका एजेंडा सदन पटल पर रखा । बैठक में पालिका एजेंडा को लेकर पालिका उपाध्यक्ष प्रीतम बड़ोला ने विकास कार्य नहीं होने पर एजेंडे में रखने की मांग पर कांग्रेस व भाजपा के पार्षदों में तीखी बहस के मध्य हंगामा का वातावरण बन गया। बैठक में वार्ड नं 15 की पाइपलाइन, विकास कार्यों,पट्टो के मुद्दे छाए रहे ‌। पालिकाध्यक्ष अनिता मेवाड़ा ने भी साधारण सभा की बैठक में प्रशासन संग शहरों अभियान के तहत शिविर में वार्ड नं 15 में अधिकारियों के उपस्थित नहीं होने पर पाइप लाइन को लेकर राजनीति करके भेदभाव पूर्ण रवैया अपनाने पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए ,पालिका में भाजपा बोर्ड के तहत सबका कार्य करने  के प्रति आश्वस्त किया। बैठक में पालिकाध्यक्ष मेवाड़ा के श्वसुर शांति लाल मेवाड़ा, पालिका पार्षद ओमप्रकाश की माताजी, पालिका कर्मचारी नरेश कुमार व पूर्व पार्षद राजेंद्र झवंर के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। साधारण सभा की बैठक वार्डो के पालिका पार्षद सहित सहवरण सदस्य सहित मौजूद थे । 

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article