-->
चाही व सिंचित खातेदारी भूमि और आधा हैक्टेयर खातेदारी भूमि में खान आवंटन किए जाने की मांग

चाही व सिंचित खातेदारी भूमि और आधा हैक्टेयर खातेदारी भूमि में खान आवंटन किए जाने की मांग


बिजौलियां( जगदीश सोनी)। खान एवं गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया की अध्यक्षता में मंगलवार को   उदयपुर डीएमजी केबी पंड्या के सानिध्य में फेडरेशन ऑफ माइनिंग एसोसिएशन ऑफ राजस्थान के सदस्यों और राजस्थान के सभी खनन पट्टा धारको के प्रतिनिधियों के साथ में जूम मीटिंग आयोजित की गई। जिसमें राज्य के खान एवं खनिज से संबंधित ज्वलंत मुद्दों, नीति परिवर्तन व राजस्व वृद्धि के सुझाव पर एक घंटे से ज्यादा परिचर्चा हुई। परिचर्चा के मुख्य सूत्रधार विधायक सुरेश मोदी नीमकाथाना व फेडरेशन अध्यक्ष अभिमन्यु गोलछा ने खनिज मंत्री का स्वागत किया। महासचिव अक्षय दीप माथुर ने वर्तमान में खनन से संबंधित मुख्य मुद्दे जैसे खनन पट्टों के समयावधि में 20 वर्ष की वृद्धि, खातेदारी आवंटन में 4 हेक्टेयर की परिसीमा में वृद्धि, उच्चतम न्यायालय में लंबित अरावली मामले के निस्तारण के लिए समिति के गठन, खनन पट्टों पर लगे भूमिकर की वापसी,  अभयारण्य के संवेदी क्षेत्रों, पर्यावरण स्वीकृति जैसे अति महत्वपूर्ण मुद्दों पर खनिज मंत्री का ध्यान आकर्षित किया। खनिज मंत्री ने पट्टा धारियों की समस्याओं का सकारात्मक समाधान निकालने का आश्वासन दिया। सभी सदस्यों को आश्वस्त किया कि राज्य की खनिज प्रधान नियमावली व नवीन खनन नीति मूर्त रूप लेने के अंतिम चरण में है। सभी मुद्दों को इनमें समावेश करने का आश्वासन दिया।ऊपरमाल पत्थर व्यवसायी संघ बिजौलियां के प्रवक्ता व कार्यालय मंत्री रामप्रसाद विजयवर्गीय ने भी इस जूम मीटिंग में बिजौलियां खनिज क्षेत्र की 2 प्रमुख समस्याओं  चाही व सिंचित खातेदारी भूमि और आधे हेक्टेयर खातेदारी भूमि में खान आवंटन किए जाने पर ध्यान आकर्षित किया।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article