बिजौलियां(जगदीश सोनी)।आर्थिक सुचिता एवं स्वालंबन हेतु प्रदेश व जिला भाजपा के निर्देश पर बिजौलियाँ मण्डल क्षेत्र में समर्पण निधि अभियान संचालित किया जा रहा है ।समर्पण निधि अभियान के बिजौलियाँ मंडल सयोंजक हीरा सिंह सोलंकी, सह सयोंजक नरेश सोनी,धर्मराज खटीक व देवेंद्र लक्षकार को नियुक्त किया गया ।