-->
भारतीय किसान संघ ने विभिन्न मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

भारतीय किसान संघ ने विभिन्न मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

भारतीय किसान संघ ने सौंपा ज्ञापन

चित्तौड़गढ़ जिले के गंगरार उपखंड में भारतीय किसान संघ गंगरार ब्लॉक अध्यक्ष नारायण सिंह चूंडावत साडास के नेतृत्व में भारतीय किसान संघ के बैनर तले आयोजित कार्यक्रम में किसान नेताओं ने किसान हितों की मांगों को लेकर राष्ट्रपति महोदय के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा । 
किसानों ने नारेबाजी करते हुए कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही अलग-अलग कई योजनाएं व किसानों को उनकी उपज का लागत आधारित मूल्य नहीं मिलना किसानों में अशांति का कारण बना हुआ है। 
ऐसे में सरकार की जल्द से इन मुद्दों का समाधान निकालना चाहिए।
इस अवसर पर प्रभारी रामचन्द्र सुथार साडास, तहसील संघठन मंत्री सुरेश चंद्र शर्मा, गोपाल लाल जाट लालास,विजय पंवार, मदन लाल प्रजापत, भोमाराम सालवी धुंवालिया, 
शंकर जाट, रामस्वरूप वैष्णव, शंकर गुर्जर बोरदा,नारायण सिंह, जगदीश गाडरी मण्डपिया, प्रथु जाट मेड़ीखेड़ा, बलवीर सिंह उण्डवा, बक्षु भील सादी, लादू लाल शर्मा खूंटियां, कल्याण बैरवा राज्यास, कमल सिंह, भँवर गाडरी रघुनाथपुरा, बालूराम सुवालका सेमलिया सहित तहसील क्षेत्र के सभी किसान उपस्थित थे।

मेवाड़ न्युज चित्तौड़गढ़ से रतन हंसराज

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article