स्वेटर पाकर बच्चे हुए प्रफुल्लित
मंगलवार, 11 जनवरी 2022
स्वेटर पाकर बच्चे हुए प्रफुल्लित
चित्तौड़गढ़ जिले के गंगरार उपखंड के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय डेट में दानदाता दंपति महेशकुमार सिंगला, यूनिट हेड हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड, सोनिया सिंगला प्रोफेसर मेवाड़ विश्वविद्यालय के सहयोग से जरूरतमंद विद्यार्थियों को सुवानिया पीईईओ शीला आमेरिया के मुख्य आतिथ्य में स्वेटर वितरित किए गए।
संस्थाप्रधान मनोजकुमार चाष्टा ने बताया कि उदयलाल मीणा, शारीरिक शिक्षक चावण्डसिंह चुंडावत की प्रेरणा से 65 स्वेटर वितरित किए गए।
पीईईओ आमेरिया ने कोरोना महामारी से बचाव हेतु आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान कर विद्यालय निरीक्षण भी किया।
इस अवसर पर संस्थाप्रधान मनोजकुमार चाष्टा, अध्यापिका सरोज, शारीरिक शिक्षक चावण्डसिंह चुंडावत सहित लाभान्वित बालक उपस्थित रहें।
मेवाड़ न्युज चित्तौड़गढ़ से रतन हंसराज