विद्यार्थियों को लगाए कौवेक्सीन के डोज
बुधवार, 12 जनवरी 2022
खारी का लांबा@Mewad News
ग्राम खारी का लाम्बा के राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय केंद्र सरकार के आदेशानुसार सभी 15 से 18 वर्ष के 250 बच्चों को कौवेक्सीन की प्रथम डोज लगाने हेतु केम्प का आयोजन किया गया इस अवसर पर केम्प मे विधालय स्टॉफ एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे जिसमे सरपंच प्रतिनिधि रमेश साहू,प्रशिक्षु अधिवक्ता अनिल कुमार साधु,रतन सिंह पंवार,पूर्व वार्ड पंच छोटू लाल सरगरा, विधायक प्रतिनिधि शम्भू सिंह राठौड़,संस्था के कार्यवाहक प्रधानाचार्य गिरिराज वैष्णव, चँडक जी, रामलाल जी पीटीआई, आदि उपस्थित रहे व आज 250 बच्चों को covid की कौवेक्सीन लगाई जाएगी इसकी सुचना लाम्बा स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी राजेंद्र मालवीय ने दी.