बिजौलियां उपखण्ड मुख्यालय पर वन रेंज कार्यालय खोलने की मांग
बुधवार, 12 जनवरी 2022
बिजौलियां(जगदीश सोनी)। ब्लॉक कांग्रेस संगठन महामंत्री शक्ति नारायण शर्मा ने मुख्यमंत्री को पत्र भेज कर बिजौलियां उपखंड मुख्यालय पर रेंज ऑफिस स्वीकृत करने की मांग की। शर्मा ने बताया कि बिजौलियां उपखंड क्षेत्र में 22572 हैक्टेयर वन खण्ड हैं। इन वन खंडों में प्रचुर मात्रा में पेड़ लगे हुए है और वनौषधियाँ प्राप्त होती है। साथ ही वन खंड में दुर्लभ वन्यजीव और कई प्रकार के पक्षी निवास करते हैं।सरकार द्वारा पर्यावरण को संतुलित रखने के लिए वृक्षारोपण को भी महत्व दिया जा रहा है। इस क्षेत्र में गांवाई पेडॉक्स भी हैं, जिन को ग्रामवासियों द्वारा अपनी सीमा में बंजर भूमि में चार दिवारी कराकर विकसित किए गए हैं।यह घना वन क्षेत्र 2 हजार हैक्टेयर में फैला हुआ है जो गोविंद निवास, भोपतपुरा, बांका, लोड़दा,बिजौलियां खुर्द,बिजौलियां कला, गणेशपुरा, थड़ौदा, जाबदा, सदाराम जी का खेड़ा, भूति,सूरज विलास और खड़ीपुर में है।बिजौलियां उपखंड क्षेत्र में इस प्रकार 25 हजार हैक्टेयर वन खंड है। भीलवाड़ा जिले में सबसे अधिक आच्छादित व आरक्षित वन खंड होने के बावजूद भी रेंज ऑफिस कार्यालय नहीं खोला गया है। जबकि भीलवाड़ा जिले में अन्य उपखंड मुख्यालय पर इसकी तुलना में बहुत कम वन खंड होने के बावजूद भी रेंज ऑफिस काफी समय पहले ही खोल दिए गए हैं। बिजौलियां एक प्रमुख खनन क्षेत्र है एवं रिजर्व फॉरेस्ट में प्रचुर मात्रा में सेंड स्टोन उपलब्ध है। इतना बड़ा फॉरेस्ट होने एवं रेंजर कार्यालय नहीं होने के कारण रिजर्व फॉरेस्ट में धड़ल्ले से अवैध खनन होता रहता है। इससे बड़े पैमाने पर वनों का विनाश हो रहा हैं। इन सभी बातों को देखते हुए इसी बजट में वन रेंज कार्यालय की स्वीकृति करने की मांग की गई।