रमेश पाराशर को मिली तिलस्वां महादेव मंदिर महंत की उपाधि
बुधवार, 12 जनवरी 2022
बिजौलियां(जगदीश सोनी)।प्रख्यात शिवधाम तिलस्वां महादेव मंदिर के मुख्य महंत गोपाल लाल पाराशर के हाल ही में हुए निधन के बाद बुधवार को तिलस्वां में महंत पदभार ग्रहण समारोह आयोजित किया गया।
आचार्य छीतर लाल गौड़ व पंडित मनीष व्यास के सानिध्य में 51 पंडितों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ समारोह में पूजन-हवन कर स्वर्गीय महंत गोपाल लाल पाराशर के के छोटे भाई रमेशचंद्र पाराशर को क्षेत्रवासियों और समाजजनों की मौजूदगी में विधि-विधान से शॉल ओढ़ा कर तिलस्वां महादेव मंदिर के मुख्य महंत की उपाधि दी गई। इस मौके पर भवानीशंकर पाराशर,उदयलाल धाभाई,देवीलाल गोस्वामी, बद्रीलाल लोहार,राजू मीणा, राकेश वैष्णव, एडवोकेट कमलेश मिश्रा,ललित छीपा, पुजारी घनश्याम पाराशर, गिरधर पाराशर, नरेश पाराशर, साँवरिया पाराशर, आनंद पाराशर,विशाल पाराशर व उमेश पराशर समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।