
चलती एम्बुलेंस में लगी आग
शनिवार, 22 जनवरी 2022
चित्तौड़गढ़@ महावीर नामधरानी
चलती एम्बुलेंस में लगी आग, हादसा टला चित्तोड़गढ़ उदयपुर सिक्सलेन पर शनिवार सुबह मंगलवाड़ के पास चलती एम्बुलेंस में आग लग गई।
हाइवे पर पेट्रोल पम्प पर कार्य करने वाले लोगों ने चालक को इसकी जानकारी दी।
तब चालक ने हाइवे पर एम्बुलेन्स रोक दी, जिससे चालक की जान बच गई।
लेकिन देखते ही देखते मिनटों में एम्बुलेंस कबाड़ में बदल गई। गुजरात नम्बर की कार के चालक को किसी भी प्रकार से आहत नहीं हुआ।
आपको बता दें कि चित्तौड़गढ़-उदयपुर सिक्सलेन पर मंगलवाड़ की तरफ से आ रही एम्बुलेंस में आगे की तरफ नीचे आग लग रही थी, जिसकी जानकारी चालक को नही होने से हाइवे किनारे रिलायंस पेट्रोल पम्प पर काम करने वाले कर्मचारियों ने दूर से आती एम्बुलेन्स में आग लगते देखा तब आवाज देकर चालक को इशारा कर एम्बुलेन्स को रुकवाया,
चालक ने तत्काल बाहर निकल अपनी जान बचाई गनीमत रही की एम्बुलेंस में कोई मरीज या अन्य कोई नही था सूचना पर मौके पर टोल प्लाजा की हेल्प टीम व एम्बुलेंस मंगलवाड पुलिस ने मौके पर पहुच दमकल को बुला कर आग बुझाई ।
लेकिन तब तक एम्बुलेंस जल चुकी थी।
फिलहाल इस हादसे को लेकर पुलिस थाने में कोई प्रकरण दर्ज नहीं हुआ है।
संभावना है कि चालक एम्बुलेन्स से किसी मरीज को छोड़ कर पुनः गुजरात लौट रहा था।
मेवाड़ न्यूज़ चित्तौड़गढ़ से महावीर नामधरानी