कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 120
शनिवार, 22 जनवरी 2022
बिजौलियां(जगदीश सोनी)।क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा हैं।शनिवार को आई जांच रिपोर्ट में कस्बे समेत आसपास के क्षेत्र में 29 कोरोना पॉजिटिव निकले।चिकित्सा अधिकारी डॉ. अंसार खान ने बताया कि क्षेत्र में अब तक कोरोना संक्रमितों की संख्या 120 हो चुकी हैं।सभी कोरोना संक्रमितों को 7 दिन के लिए होम क्वारन्टीन किया गया हैं।चिकित्सा विभाग की टीमों द्वारा घर-घर जा कर कोरोना पॉजिटिव रोगियों को दवाइयां उपलब्ध करवाने के साथ ही रोजाना उनके स्वास्थ्य की जानकारी भी ली जा रही हैं।वहीं सीएचसी स्थित कोविड केयर सेंटर पर कोरोना जांच के लिए प्रतिदिन 100 से ज्यादा सैम्पल लिए जा रहे हैं।कोविड टीकाकरण का कार्य भी प्रगति पर हैं।