भारी वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौके पर मौत
शनिवार, 22 जनवरी 2022
भारी वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत
NH27 पारसोली थाना में हुआ हादसा
बस्सी/चित्तौड़गढ़ - उदयपुर कोटा राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर शनिवार को एक बाइक को भारी वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना मिलने पर पारसोली थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच घटना की जानकारी ली।
चित्तोड़गढ़ जिले के पारसोली थाना क्षेत्र में उदयपुर कोटा हाईवे पर सड़क हादसे में 19 साल के युवक की मौत हो गई, हादसे को लेकर पारसोली थानाधिकारी रामदेव विधूडी ने बताया कि फूलचंद (19) पुत्र हेमराज मीणा अपने नानी के घर अमरपुरा गया हुआ था।
वहां से वह अपने गांव पारसोली वापस आ रहा था।
इस दौरान खेरपुरा के पास बाइक में पेट्रोल डलवाने के लिए जैसे ही वह दूसरी तरफ गलत दिशा में गया।
उसी दौरान कोटा से आ रहे भारी वाहन ने उसको टक्कर मार दी।
हादसा देखते ही राहगीर मौके पर दौड़ पड़े।
लोगों ने हादसे की सूचना पारसोली पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को हॉस्पिटल पहुंचाया। थानाधिकारी का कहना है कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि युवक की मौके पर ही मौत हो गई। शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया।
वहीं अज्ञात वाहन की पहचान नहीं ही पाई हैं जबकि प्रत्यक्षदर्शियों ने अज्ञात वाहन ट्रेलर बताया।
मेवाड़ न्यूज़ बस्सी,चित्तोड़गढ़ से महावीर नामधरानी की रिपोर्ट