-->

पूना में निशुल्क नेत्र चिकित्सा एवं दंत चिकित्सा शिविर आयोजित
रिपोर्टर कैलाश चन्द्र सेरसिया

राशमी। क्षेत्र के महावीर इंटरनेशनल शाखा पहुंना के सचिव रतनलाल स्वर्णकार ने बताया कि आज दिनांक 27 फरवरी रविवार महावीर इंटरनेशनल शाखा पहुंना एवं महावीर इंटरनेशनल हेल्थ केयर चैरिटेबल ट्रस्ट चितोड़ गढ़ के तत्वाधान में एवं गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड के सौजन्य से विशाल नेत्र ,सामान्य चिकित्सा एवं दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पहुना में आयोजित किया गया ।उक्त शिविर का शुभारंभ भगवान महावीर स्वामी के श्री चरणों में दीप प्रज्वलन एवं प्रार्थना के साथ किया गया । शुभारंभ कार्यक्रम में महावीर इंटरनेशनल चित्तौड़गढ़ जॉन चेयरमैन वीरा  सरोज  ढेलावत ,पद्मिनी कोषाध्यक्ष वीरा रानी सिंह निंम्बाहेड़ा एवं महावीर  इंटरनेशनल हेल्थ केयर चेरिटेबल ट्रस्ट चितौड़गढ़ के चेयरमेन वीर अभय संचेती ,सचिव वीर के.एम.जैन साहब,  वीर चंद्र प्रकाश जैन कोषाध्यक्ष, प्रकाश जी पोखरना शिविर प्रभारी, नेत्र चिकित्सा टीम से नेत्र विशेषज्ञ डा. योगेश  पटेल, वसीम मंसूरी,वंदना धाकड, मुकेश कुमार एवं दंत रोग विशेषज्ञ विश्ननोई डेंटल क्लीनिक निंम्बाहेडा से दंत चिकित्सक डॉ सिद्दी पालीवाल, डॉक्टर हिना ,डॉक्टर जाफरिन, शाहरुख इमरान कृष्णा यादव एवं महावीर इंटरनेशनल शाखा के  गवर्निंग काउंसिल मेंबर वीर  महावीर राका ,अध्यक्ष अनिल जैन एवं महावीर इंटरनेशनल के सभी वीर सदस्य एवं नवीन जी जैन उप सरपंच साहब पहुंना एवं ग्राम पहुना के वरिष्ठ नागरिक  उपस्थित थे । उक्त चिकित्सा शिविर में कुल नेत्र एवं सामान्य चिकित्सा,दंत आउटडोर रोगियों की संख्या 216 रही एवं उचित परिक्षण के पश्चात 38 रोगीयो का मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चयन किया गया। उक्त चयनित रोगियों के ऑपरेशन महावीर इंटरनेशनल नेत्र चिकित्सालय ओछडी चित्तौड़गढ़ में निशुल्क ऑपरेशन जिला अंधता निवारण समिति चित्तौड़गढ़ के आर्थिक सहयोग से किए जाएंगे। शिविर का समापन राष्ट्रगान से किया गया।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article