किसान आंदोलन के प्रणेता विजयसिंह 'पथिक' को दी श्रद्धाजंलि
रविवार, 27 फ़रवरी 2022
बिजौलियां(जगदीश सोनी)।महान स्वतंत्रता सेनानी व 'बिजौलियां किसान आंदोलन' के प्रणेता विजय सिंह 'पथिक' की 141 वीं जयंती पर सांसद सुभाष बहेड़िया,विधायक गोपाल खंडेलवाल समेत विभिन्न संगठनों द्वारा पथिक स्मारक स्थित पथिक जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धान्जलि अर्पित की गई।गौरतलब है कि पथिक जी के नेतृत्व में हुआ 'बिजौलियां किसान आंदोलन' भारत का प्रथम संगठित किसान आंदोलन था,जिसकी स्वयं महात्मा गांधी ने भी प्रशंसा की थी। युवा अधिवक्ता गौरव शर्मा द्वारा विजय सिंह पथिक और चंद्र शेखर आजाद की जीवनी पर प्रकाश डाला गया। इस अवसर पर तेली महासभा के प्रदेश अध्यक्ष शिव चंद्रवाल, सुनील जोशी, युवा शक्ति क्लब के महेश चंद्रवाल, नरेश तंवर, मनीष धाकड़, सुनील स्वर्णकार, तेली महासभा जिला उपाध्यक्ष कमलेश तेली व युवा शक्ति क्लब के सदस्य मौजूद रहे।भारतीय जनता पार्टी,कांग्रेस व भाजपा किसान मोर्चा के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने भी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धाजंलि अर्पित की।इस दौरान जिप सदस्य अंकित तिवाड़ी,सुधीर कोतवाल,अनिल शर्मा,विक्रम सोनी,कमलेश सेन,कपिल मेवाड़ा,शेखर चन्द्रवाल,सरपंच पूजा चन्द्रवाल, पंकज जैन,अनिल खटीक,मनोज गोधा,महेंद्र गुर्जर मौजूद रहे।