-->
पालिका के वार्ड 7 व 8 के गुस्साए लोगों ने ममता स्पिनर व ममता सर्जिकल फैक्ट्री द्वारा दुषित केमिकल युक्त पानी छोडे जाने के विरोध में ज्ञापन दिया!

पालिका के वार्ड 7 व 8 के गुस्साए लोगों ने ममता स्पिनर व ममता सर्जिकल फैक्ट्री द्वारा दुषित केमिकल युक्त पानी छोडे जाने के विरोध में ज्ञापन दिया!

  गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) नगर पालिका क्षेत्र के   वार्ड नं 7 व 8 हाउसिंग बोर्ड नया जोरावरपुरा वासियों ने  ममता सर्जिकल एवं ममता स्पिनर्स के खिलाफ वायु प्रदूषण और केमिकल युक्त जहरीले पानी  को वार्ड में छोड़ने एवं फेक्ट्री द्वारा फैलाये जा रहे प्रदूषण एवं जलदाय विभाग द्वारा किए जा रहे सौतेले व्यवहार से 7-10 दिन में जल आपूर्ति नही होने से गुस्साए लोगों ने  मुख्यमंत्री के नाम का उपखंड कार्यालय में ज्ञापन दिया गया ! ज्ञापन में बताया कि ममता सर्जिकल से भयंकर रूप से जल और वायु प्रदूषण वार्ड में फैल रहा है, जिस से वार्डवासियों को स्वास्थ्य सबंधी बीमारियों से ग्रसित होना पड़ रहा है, प्रदूषित पानी को पीने से जीव जानवरो की मृत्यु हो रही है, साथ ही श्वास सबंधी रोग फैल रहा है ।फैक्ट्री प्रबंधक को कई बार इस समस्या से अवगत कराया जा चुका है, लेकिन पिछले 6 माह से केवल आश्वासन दिया जा रहा है। जिससे गुस्साए लोगों ने  पुलिस थाना अधिकारी को भी कार्रवाई करने के लिए ज्ञापन दिया एवं मांग की यदि यह प्रदूषण पर कोई कार्यवाही नहीं की गई या प्रदूषण पर रोकथाम के उपाय नहीं किए गए तो आम जनों ओर वार्डवासियों द्वारा आंदोलन किया जाएगा व  फैक्ट्री के बाहर धरना प्रदर्शन किया जाएगा, जिससे होने वाली समस्त नुकसान की जिम्मेदारी  प्रशासन एवं प्रबंधक की होगी। साथ ही जलदाय विभाग द्वारा किए जा रहे हो वहां से सौतेले व्यवहार को लेकर भी एसडीम  को ज्ञापन दिया गया इसमें मांग की गई कि अन्य वार्डों में 2से 3 तीन दिन के भीतर पानी दिया जाता है जबकि हाउसिंग बोर्ड नया जोरावरपुरा को 7 से 10 दिनों में पानी की आपूर्ति हो रही है, यदि अतिशीघ्र पीने के पानी की समस्या का स्थाई समाधान नहीं किया गया तो जलदाय विभाग का घेराव किया जाएगा। इस दौरान  नगरपालिका उप चेयरमेन सांवर नाथ योगी, पार्षद महादेव जाट,पार्षद रोहित चौधरी ,हेमसिंह  सिसोदिया,मंगलसिंह राणावत समाजसेवी ,कैलाशसिंह,उदयलाल पंचोली ,रामपाल  जांगिड़, प्रेमप्रकाश माली,सुरजाराम कुमावत,मेहन्द्र जाट,रामदयाल जाट,रामदेव माली, रतनलाल जाट,मुकेश जाट,पुखराज जाट,पिंटू धाकड़,पिंटू तिवाड़ी, धर्मेंद्र बिंद,विनय चौधरी,सहित  महिलाएं एवं वार्डवासी मौजूद थे।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article