गौशाला में घुसा पैंथर
सोमवार, 21 फ़रवरी 2022
गौशाला में घुसा पैंथर
मेवाड़ न्यूज़, बेगूं-- चितौड़गढ़ जिले के बेंगू उपखंड क्षेत्र के शक्ति पीठ जोगणियामाता में मंदिर ट्रस्ट की और से संचालित गोशाला में रविवार रात को पैंथर घुस गया।
गनीमत रही वहां कार्यरत कर्मचारियों की सूझबूझ से किसी भी गोवंश के साथ कोई अनहोनी घटना नही हुई। पैंथर के गोशाला में घुसने का वीडियो भी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। जो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है।
जानकारी में सामने आया कि रविवार शाम 7 बजकर 25 मिनिट पर एक पैंथर जंगल से निकल कर जोगणिया माता की और से संचालित गोशाला में शिकार के लिए घुस गया।
गोशाला में बंधी गायों में अचानक हलचल होने से गोशाला में कार्यरत कर्मचारियों की नजर पैंथर पर पड़ी इस पर उन्होंने एकत्र होकर हल्ला शुरू किया। जिससे पैंथर गोशाला से निकल वापस जंगल में चला गया। सभी गोवंश के सुरक्षित मिलने के बाद कर्मचारियों ने राहत की सांस ली ।
मेवाड़ न्यूज़ बेंगू से महावीर नामधरानी की रिपोर्ट