अखिल भारतीय जांगिड महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष बने शिवराज जांगिड़!
सोमवार, 21 फ़रवरी 2022
बिजयनगर (रामकिशन वैष्णव) अखिल भारतीय जांगिड़ महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष बने शिवराज जांगिड़! महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष बनने पर किंजा का समाज गणमान्य लोगों ने विश्वकर्मा मंदिर में स्वागत , अभिनंदन किया । इस दौरान चर्तुभुज जांगिड़ सकल जांगिड़ ब्राहाण समाज ब्यावर, पूनाराम सकवाया प्रधान विश्वकर्मा समिति मांगलियावास,सुगन लारा उपाध्यक्ष,मगरा विकास संस्था, रतनलाल पंवार प्रदेश प्रचार मंत्री अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राहाण महासभा राजस्थान, महासभा बिजयनगर अध्यक्ष ओमप्रकाश निशान, उपाध्यक्ष विष्णु प्रकाश आसलिया, कोषाध्यक्ष धर्मवीर बांस, पूर्व अध्यक्ष गणपतलाल डायलवाल, जगदीश प्रसाद हर्षवाल, गोपाल बड़लवाल, जगदीश किंजा, ओमप्रकाश हर्षवाल, कैलाश डायलवाल,लक्ष्मण चोयल, गोपाल मूंद,ऋषिदत्त जांगिड़ पालिका पार्षद , अनिल कुमार जांगिड़ पत्रकार,दीपक हर्षवाल सहित ब्यावर व बिजयनगर के समाज बंधु मौजूद थे।
!doctype>


