-->
स्वयंसेवकों द्वारा विभिन्न सर्किलों पर प्रतिमाओं पर साफसफाई कर पुष्प हार पहनाया गया!

स्वयंसेवकों द्वारा विभिन्न सर्किलों पर प्रतिमाओं पर साफसफाई कर पुष्प हार पहनाया गया!

  गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा   स्वराज 75 के सप्ताहिक कार्यक्रम की श्रृंखला के दूसरे दिन विभिन्न सर्किलों व प्रतिमाओं की साफ सफाई व पुष्पहार पहनाने का कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
भगवान परशुराम सर्किल , बाबा साहेब अंबेडकर सर्किल , हेपा सर्किल के बाद समापन कार्यक्रम में टेम्पू एसोशियन के सहयोग से युवाओ ने
 29 मिल पर शहीद सर्किल की स्वच्छता के उपरांत  माल्यापर्ण का कार्यक्रम हुआ ।
रामेश्वरदीप छापरवाल जी  ने क्रन्तिकारियो का सम्मान प्रतिदिन करने की बात कही ।
इस अवसर पर सतीश पराशर , विनोद बैरवा , शंकर लाल सेन , राम भंवर सिंह , पीयूष मेवाड़ा सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के संयोजक आशीष शर्मा ने बताया कि कल मशाल जुलूस निकाला जाएगा ।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article