श्री देवनारायण भगवान की जयंती पर श्रद्धालुओं ने दर्शन कर पूजा अर्चना की!
सोमवार, 7 फ़रवरी 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) आराध्य देव भगवान श्री देवनारायण जी की जन्म जयंती पर्व पर खेड़ा चौसला मंदिर पर विविध धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किये गए! इस अवसर पर भगवान श्री देवनारायण के मंदिर को आकर्षक सजाया गया! मंदिर पर सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा, विभिन्न पूजन सामग्री से भगवान श्री देवनारायण की पूजा अर्चना की गई एवं खीर चुरमा का भोग लगाया गया! मंदिर पर रविवार रात्रि को भजन संध्या का आयोजन भी किया गया!